pacman, rainbows, and roller s
× सावधानी! इस ब्लॉग पर बहुत भद्दा प्रचार किया जा रहा है इसलिए हमलोग नया वेबसाइट बना लिया हूँ जो 5 सेकण्ड्स में खुलेगा आयुर्वेद, योग, प्राणायाम को अपनाए और स्वस्थ रहें अध्यात्म की राह पर चलने की जरूर प्रयास करें।


मानव जीवन का महत्व




मानव जीवन का बड़ा महत्व है । मानव का जीवन जिसमेँ सिर्फ दो जाति हैँ : पुरूष तथा स्त्री । मानव जीवन का महत्व क्योँ है ? ऐसे मानव का जीवन का महत्व इसलिए है संसार का जो जन्म-मृत्यु का चक्र है से मानव के अलावा कोई प्राणी मुक्ति नहीँ पा सकता । इसलिए मानव का जन्म तब होता जब परम पिता की असीम कृपा होती है । परंतु आज संसार इसे भुला दिया है । आज सेक्स इतना फैल गया है कि किसी छोटे बात पर आत्महत्या कर देते , आत्मत्याग कर देते । किसी को नौकरी नहीँ मिली , किसी को शादी नहीँ लगती , कोई लाचार है , को कच्ची उम्र मेँ गर्भवति हो गई आदि के कारण आत्महत्या कर लेते है । इसका कारण आत्म ज्ञान का अभाव है । मानो कलयुग के असीम प्रकोप है । पर हमेँ कलयुग को समझकर गलत कार्य करते रहते तो जीवन जीने से कोई लाभ नहीँ । हमेँ कलयुग से जितना हैँ । अगर जो अज्ञान वश माँसाहार करते वो ज्ञान वश बहुत कष्ट उठा सकेँगे । जिँदगी हमेँ रास्ता दिखाती पर मैँ उस रास्ता पर चलने को तैयार ही नहीँ ।


जीवन उसी का है जो सदाचारी है , आशावादी है । जो सदा मन माया से लड़कर आत्मा से शक्ति प्राप्त करते ।
कृपया ध्यान देँ : भौतिक शक्ति आध्यात्मिक शक्ति के तुलना मेँ शुन्य है । जब आप कोई प्रेत को गोली मारेँगे तो गोली नहीँ लगेता क्योँकि प्रेत का शरीर नहीँ होता वो अज्ञानी आत्मा होता है ।
प्रेत जब जन्म लेता जब कोई मानव अपने आप को या अन्य कारण से कालमृत्यु होता । जीवन को सफेद बनायेँ । काम , क्रोध , मद , लोभ , आदि का दाल नहीँ लगाये ।

Share

Counter :

Share|




twitter
fb
gplus

Online:1 Visitors :10594

Online : 1 | Today Visitors : 1 | Total Visitors :10594
यंत्र विवरण :
आई॰ पी॰ पता : 3.137.192.3
ब्राउज़र छवि : Mozilla
ऑपरेटिँग सिस्टम विवरण : Mozilla/5.0 AppleWebKit/537.36 (KHTML, like Gecko; compatible; ClaudeBot/1.0; +claudebot@anthropic.com)
आपका देश :
समय तथा तिथि : 2024-04-27 00:04:12
फिडबैक उपयोग की शर्तेँ
© 2018 spiritual