Polaroid
× सावधानी! इस ब्लॉग पर बहुत भद्दा प्रचार किया जा रहा है इसलिए हमलोग नया वेबसाइट बना लिया हूँ जो 5 सेकण्ड्स में खुलेगा आयुर्वेद, योग, प्राणायाम को अपनाए और स्वस्थ रहें अध्यात्म की राह पर चलने की जरूर प्रयास करें।

सृष्टि रचना और हम



विश्व का रचना करनेवाले वास्विक परमेश्वर पूर्ण ब्रह्म है ब्रह्मा , विष्णु एवं महेश नहीँ ।
पूर्ण ब्रह्म को सतपुरूष कहा जाता है । जो प्रकाश स्वरुप है उनका कोई आकार नहीँ परंतु छाया है ।
सतपुरूष के पास कोई शरीर वाले प्राणी ( स्त्री या पुरूष ) नहीँ रहता सिर्फ ज्योति पुँज आत्मायेँ ।
संसार की रचना होने से पहले संसार सतपुरूष मेँ समाया था ।
सतपुरूष की पुत्रोँ का इच्छा हुआ तो अपने ज्योति प्रकाश से
16 पुत्रोँ को उत्पन्न किया ।
ब्रह्म नामक पुत्र ने सतपुरूष से अलग रहने के लिए 70 युग तक तप किया । सतपुरूष ने दर्शन दिये और कहे क्या आवश्यकता है ? ब्रह्म बोले मुझे अलग रहने के लिए अलग स्थान प्रदान करेँ ।
फिर ब्रह्म (काल) ने 70 युग तक तप किये तो कहे अकेले मन नही लगता कुछ जीव को भेजे ।
तो सतपुरूष ने एक स्त्री ( आष्ट्रा , आदि माया , प्रकृति देवी , दुर्गा ) को शब्द शक्ति प्रदान कर भेजे कि ब्रह्म जितने जीव कहेगा उत्पन्न कर देना । काल देखते ही कामुक हो गया आष्ट्रा कहा कि मुझे पुर्ण ब्रह्म ने भेजे है आप जितने कहेगे उत्पन्न कर दुंगा । ब्रह्म एक न मानी और कामुकता की शांति का प्रयास करने लगे तो आष्ट्रा ने उनके मुहँ मेँ समा गयी फिर सतपुरूष से प्रार्थना करने लगी । सहज पुरूष को सतपुरूष भेजे । सहजपुरूष ब्रह्म ( काल ) के पीठ पर एक लात दिये तो आष्ट्रा एवं संसार की उत्पत्ति हुई ।


Online : 1 | Today Visitors : 1 | Total Visitors :590
यंत्र विवरण :
आई॰ पी॰ पता : 3.142.12.240
ब्राउज़र छवि : Mozilla
ऑपरेटिँग सिस्टम विवरण : Mozilla/5.0 AppleWebKit/537.36 (KHTML, like Gecko; compatible; ClaudeBot/1.0; +claudebot@anthropic.com)
आपका देश :
समय तथा तिथि : 2024-04-26 16:22:47
फिडबैक उपयोग की शर्तेँ
© 2018 spiritual