× सावधानी! इस ब्लॉग पर बहुत भद्दा प्रचार किया जा रहा है इसलिए हमलोग नया वेबसाइट बना लिया हूँ जो 5 सेकण्ड्स में खुलेगा आयुर्वेद, योग, प्राणायाम को अपनाए और स्वस्थ रहें अध्यात्म की राह पर चलने की जरूर प्रयास करें।







ब्रह्मचर्य की महत्व



ब्रह्मचर्य एक ऐसा धर्म , जिसकी पवित्रता ,पावनता और स्वाच्छता से कोई इनकार नहीँ कर सकता । विश्व के समस्त धर्मोँ मेँ ब्रह्मचर्य को एक पावन और पवित्र धर्म माना गया है । इसकी चमत्कार से सभी प्रभावित है । जीवन के ऊँचे से ऊँचे ध्येय को प्राप्त करने के लिए ब्रह्मचर्य से बढ़कर अन्य कोई साधन क्या हो सकता है ? एक सच्चे ब्रह्मचारी मेँ अपार बल अमित शक्ति और प्रचण्ड पराक्रम का भंडार प्रकट हो जाता है । भगवान महावीर के अनुसार वीर्य रक्षण एक शाश्वत धर्म है , ध्रुव है , नित्य है और कभी मिटनेवाला नहीँ है। अतीत काल मेँ अन्नत साधकोँ ने इसकी विशुद्ध साधना के द्वारा सिद्धि की उपलब्धि है , और अन्नत भविष्य मेँ भी अन्नत साधक इस ब्रह्मचर्य की साधना के द्वारा सिद्ध को प्राप्त करेँगेँ । ब्रह्मचर्य , जीवन के भव्य भवन निर्माण की आधारशीला है । जो व्यक्ति विशुद्ध भाव से ब्रह्मचर्य का पालन करता है , वह पूज्योँ का पूज्य बन जाता है । ब्रह्मचारी दीर्घजीवी होता है । उसका शरीर स्वस्थ रहता है , उसका मन प्रसन्न रहता है तथा उनकी बुद्धि भी स्वच्छ एंव पवित्र रहती है । इसलिए बाइबिल मेँ भी एक नही , अनेक स्थानोँ पर व्याभिचार , विषय-वासना और विलासिता आदि दुर्गुणोँ की भत्सर्ना की गई है और इसके विपरीत त्याग , संयम , शील और सदाचार तथा ब्रह्माचर्य के मधुर-मधुर गीत गाए गये है ।


ब्रह्मचर्य पालन से तनबल और आत्मबल बढ़ता है । ब्रह्मचारी पुरुष निर्भीक , सत्साहसी और अप्रमादी होते हैँ । उनमेँ अद्भुत सौन्दर्य , माधुर्य , विलक्षण प्रतिभा , अदम्य उत्साह प्रभृति सभी दैवी गुण कूट-कूट कर भरे रहते हैँ । वे ओजस्वी , तेजस्वी , मनस्वी , वर्चस्वी , यशस्वी और दृढ़निश्चयी होते हैँ ।

इस ब्रह्मचर्य के बल से ही तो गाँधीजी ने भारत को आजाद कराया । वे कहते थे एक अच्छे ब्रह्मचर्य का जीवन के वचन मेँ इतनी ओजपूर्ण शक्ति होती है कि आम आदमी उसके वचन को काट ही नहीँ सकता । जिस व्यक्ति ने कामुकता का पूर्णतया उन्मूलन कर डाला है तथा जो मानसिक ब्रह्मचर्य मेँ प्रतिष्ठित हो चुका है , वह व्यक्ति साक्षात्य ब्रह्म है ।




Online : 1 | Today Visitors : 1 | Total Visitors :151
यंत्र विवरण :
आई॰ पी॰ पता : 18.191.228.88
ब्राउज़र छवि : Mozilla
ऑपरेटिँग सिस्टम विवरण : Mozilla/5.0 AppleWebKit/537.36 (KHTML, like Gecko; compatible; ClaudeBot/1.0; +claudebot@anthropic.com)
आपका देश : United States
समय तथा तिथि : 2024-05-02 08:55:00
फिडबैक उपयोग की शर्तेँ
© 2018 spiritual

XtGem Forum catalog