Insane
× सावधानी! इस ब्लॉग पर बहुत भद्दा प्रचार किया जा रहा है इसलिए हमलोग नया वेबसाइट बना लिया हूँ जो 5 सेकण्ड्स में खुलेगा आयुर्वेद, योग, प्राणायाम को अपनाए और स्वस्थ रहें अध्यात्म की राह पर चलने की जरूर प्रयास करें।

नियम



नियम पाँच प्रकार के हैँ : -

(1.) शौच : -

पवित्रता शौच है । पवित्रता दो प्रकार की होती है , ब्राह्र एवं आंतरिक । मिट्टी , त्रिफला आदि लगाकार पानी से धोकर अंगोँ को शुद्धि होती है । यौन कार्य(sexual desire) , क्रोध , लोभ , मोह , तृष्णा आदि को त्याग कर सत्य , दया , क्षमा , धीरज , नम्रता और विचार आता है ।


(2.) संतोष : -

संतोष का अर्थ आपके कर्त्वय से जो भी कुछ प्राप्त हो को प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार करना "संतोष" है । या न्यूनाधिक की प्राप्ति पर हर्ष नहीँ करना ।


(2.) तप : -


कुवृत्तियोँ का सदा निवारण करते रहना , हानी , लाभ , निँदा या अपमान से भी अपने बुद्धि का संतुलन नही खोना ही तप है । हिँहा , असत्य , चोरी , व्यभिचार , परिग्रह , विषयोँ मेँ दौड़ने वाली इंद्रियोँ और मन की इच्छा की पूर्ती नहीँ करना तप है ।


(4.) स्वाध्याय :-


अपने निष्ठा के अनुसार विचार और ज्ञान प्राप्ति करने के लिए नित्य नियम से पठन करना , मनन करना , और सत्संग करना स्वाध्याय है ।


(5.) ईश्वर प्राणिधान : -


नम्रता , बुद्धि , भक्ति विशेष तथा लगन के साथ प्रत्येक कर्म सहित परमात्मा को निर्मल भाव से सानांद समर्पित करना ।

Online : 1 | Today Visitors : 1 | Total Visitors :152
यंत्र विवरण :
आई॰ पी॰ पता : 18.118.200.136
ब्राउज़र छवि : Mozilla
ऑपरेटिँग सिस्टम विवरण : Mozilla/5.0 AppleWebKit/537.36 (KHTML, like Gecko; compatible; ClaudeBot/1.0; +claudebot@anthropic.com)
आपका देश : United States
समय तथा तिथि : 2024-04-25 03:31:29
फिडबैक उपयोग की शर्तेँ
© 2018 spiritual