Insane
× सावधानी! इस ब्लॉग पर बहुत भद्दा प्रचार किया जा रहा है इसलिए हमलोग नया वेबसाइट बना लिया हूँ जो 5 सेकण्ड्स में खुलेगा आयुर्वेद, योग, प्राणायाम को अपनाए और स्वस्थ रहें अध्यात्म की राह पर चलने की जरूर प्रयास करें।

देवी दुर्गा द्वारा ब्रह्मा , विष्णु तथा महेश को विभाग प्रदान किये



ब्रह्मा जी को काललोक मेँ लाख चौरासी के चोले(शरीर) रचने का अर्थात् रजोगुण प्रभावित करके संतान उत्पति के लिए विवश करके संसार को बनाये रखने का विभाग प्रदान किया गया ।


विष्णु जी को इन जीवोँ के पालन पोषण करने , तथा मोह ममता उत्पन्न करके स्थिती को बनाये रखने का विभाग दिये ।
भगवान शंकर को संहार ( दुख , दर्द , रोग , कष्ट आदि ) करने का विभाग प्रदान किया गया ।


उत्पत्ति , स्थिती और संहार की स्थिती अपने दिव्य शक्तियाँ से अपने लोकोँ मेँ रहकर करते हैँ जैसे कि उपग्रह आसमान मेँ छोड़ा जाता है और पृथ्वी पर संचार प्रणाली चलते हैँ ।
उपरोक्त विवरण एक ब्रह्माण्ड मेँ ब्रह्म ( काल ) की रचना का है । ऐसे - ऐसे क्षर पुरूष ( काल ) के 21 ब्रह्माण्ड हैँ ।

दुनियाँ मेँ काल के शिवा और किसी को नहीँ पुजता है इसी कारण दुख भोगता हैं ।
क्योँकि पितर पुजने वाले पितर बनते , श्राद निकालनेवाले पितर बनते , मूर्ती पुजनेवाले मूर्ती बनते , कोई ईश्वर के मूर्ती ( जगदम्बा , दुर्गा , गायत्री , घर का देवता ,काली , सरस्वति , शिवजी , विष्णुजी . ब्रह्म , ब्रह्मा , गणेश , लक्ष्मी , पार्वती आदि ) को पुजा करने से भगवान नहीँ बनेगे क्योँकि ध्यान देँ कि माता दुर्गा शिवजी को मृत्युंजय का वरदान नहीँ दे सकी तो क्या हमको मोक्ष प्राप्त करा देगी ? बिल्कुल नहीँ हमलोग उनकी पुजनेवाले उनके पिँड ही बनेगे । अभी सभी मुक्त है तथा जब पिंड बनेगे तो बंधनयुक्त रहेँगे तो कितना कष्ट होगा । इसका प्रमाण गीता तथा कुरान मेँ भी है । परंतु गीता या धर्म शास्त्र पढ़ते नहीँ और ब्रह्मा जी के शाप के अनुसरन करते है ।
अब इस काल के बंधन से मुक्त होने का उपाय पर विचार करेँ कि क्या करेँ की मैँ इस काल से छुट पायेँ

Online : 1 | Today Visitors : 1 | Total Visitors :134
यंत्र विवरण :
आई॰ पी॰ पता : 52.14.221.113
ब्राउज़र छवि : Mozilla
ऑपरेटिँग सिस्टम विवरण : Mozilla/5.0 AppleWebKit/537.36 (KHTML, like Gecko; compatible; ClaudeBot/1.0; +claudebot@anthropic.com)
आपका देश : United States
समय तथा तिथि : 2024-04-19 19:53:02
फिडबैक उपयोग की शर्तेँ
© 2018 spiritual